1 |
वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन |
कृषि विज्ञान केन्द्र, बाँदा द्वारा आज दिनांक 11.11.2022 को केन्द्र के प्रशिक्षण हाल में प्रातः 11ः00 बजे से ‘‘वैज्ञानिक सलाहकार समिति’’ की बैठक का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य था कि विगत वर्ष (नवम्बर, 2021 से अक्टूबर 2022) की प्रगति आख्या पर विभिन्न वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा समीक्षा करना तथा आगामी सत्र नवम्बर, 2022 से दिसम्बर 2023 तक की वार्षिक कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा करना था। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डा0 एन0पी0 ंिसंह मा0 कुलपति, बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा द्वारा की गयी। सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो0 (डा0) एन0पी0 सिंह ने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र को जनपद के सभी विकास खण्डों की भूमि, जलवायु एवं फसल पद्धति का अध्ययन कर वहां के मंडीभाव, बाजार एवं उत्पादकता के आकडे एकत्र कर उनके आधार पर कृषक उपयोगी तकनीकों का सम्पूर्ण पैकेज के साथ प्रर्दशन आयोजित कराये जायें। जनपद में जलवायु अनुकूल उत्तम तकनीकों को रिफाईन करने के उपरान्त कृषकों के प्रक्षेत्र पर परीक्षण हेतु लगायें साथ ही ग्रामीण युवकों के लिये रोजगार परख प्रशिक्षणों का आयोजन किया जाये। केन्द्र के अध्यक्ष डा0 श्याम सिंह ने केन्द्र की विगत वर्ष (नवम्बर, 2021 से अक्टूबर 2022) की प्रगति आख्या एवं नवम्बर, 2022 से दिसम्बर 2023 तक की कार्ययोजना व कृषि विज्ञान केन्द्र, बाँदा द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। सभी वैज्ञानिकों के कार्य समीक्षा के बाद वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सभी सदस्यों नेे अपने-अपने सुझाव दिये। डा0 ए0के0 बाजपेयी अलसी एवं कठिया गेंहू की खेती पर जोर देने का सुझाव दिया साथ ही पशुपालन, मुर्गी पालन बकरी पालन का कृषि में समावेश कर कृषकों को लाभान्वित करने पर जोर दिया। उन्होने प्राकृतिक खेती के बेहतर प्रचार प्रसार हेतु प्रेरित किया। उप निदेशक पशुपालन डा0 मनोज अवस्थी ने नस्ल सुधार हेतु बुन्देलखण्ड की देशी नस्लों के इस्तेमाल की बात की साथ कृषकों को बकरी पालन एवं मुर्गीपालन विषय अधिक से अधिक प्रशिक्षण आयोजित करने के लिये कहा।
इस कार्यक्रम में डा0 एन0के0 बाजपेयी निदेशक प्रसार, डा0 नरेन्द्र सिंह सह निदेशक प्रसार, डा0 आनन्द कुमार सिंह सह निदेशक प्रसार, अधिष्ठाता, कृषि डा0 जी0एस0 पवार, अधिष्ठाता वानिकी डा0 संजीव कुमार, डा0 मयंक दुबे सहायक प्राध्यापक पशुपालन, श्री राजेन्द्र कुमार जिला उद्यान अधिकारी, श्री प्रतीक चौबे क्षेत्रीय प्रबन्धक, उप निदेशक पशुपालन श्री मनोज अवस्थी, श्रीमती सीमा खान समाज सेवी आदि समेत केन्द्र के वैज्ञानिकों एवं जनपद के प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अन्त में केन्द्र के अध्यक्ष डा0 श्याम सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा यह भी आवश्वासन दिया कि सदस्यों द्वारा दिये गये सुझावों पर केन्द्र जरूर काम करेगा। |
2022-11-11 |
Click image to View
|