1 |
ड्रोन के माध्यम से तरल उर्वरक एवं जैव रसायनों के छिडकाव का प्रदर्शन |
विश्वविद्यालय, के शोध निदेशालय के मार्गदशन में के0वी0के0, बांदा द्वारा औद्यानिकी फसलों में ड्रोन के माध्यम से तरल उर्वरक एवं जैव रसायनों के छिडकाव का प्रदर्शन किया गया। कुलपति ने कृषि कार्यों में ड्रोन की उपयोगिता पर विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा निर्देशों में इस तकनीकी के वृहद प्रयोग पर भी प्रकाश डाला साथ ही बुन्देलखण्ड़ क्षेत्र में जहां पर कृषि जोत का आकार बड़ा है तथा दलहनी फसलों की बहुलता हैं वहां पर इस तकनीकी के प्रयोग की सम्भावना को तलाशना आवश्यक है जिससे दूरगामी परिणाम प्राप्त हो सकते है। उपस्थित किसानों को विश्वविद्यालय, के निदेशक प्रसार डॉ0 एन0के0 बाजपेयी द्वारा ड्रोन तकनीकी के प्रयोग को सरल एवं स्थानीय भाषा में बताया गया। गरूण एयरोस्पेस से आये हुये चालक दल से किसान भाइयों ने ड्रोन के प्रयोग से सम्बन्धित बिन्दुओं पर प्रश्न पूँछे जिनका समाधान दल ने सफलतापूर्वक किया। निदेशक शोध डॉ0 ए0सी0 मिश्रा, अधिष्ठाता उद्यान महाविद्यालय डॉ0 एस0वी0 द्विवेदी, डॉ0 राकेश पाण्डेय, श्री के0एस0 तोमर, डॉ0 ए0के0 चौबे आदि उपस्थित रहे। |
2022-08-16 |
Click image to View
|