1 |
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का 94 वां स्थापना दिवस |
आज दिनांक 16.07.2022 को कृषि विज्ञान केन्द्र, बांदा द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का 94 वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम के अन्तर्गत किसानों की दुगनी आय एवं पुरस्कार वितरण का सजीव प्रसारण कृषकों के समक्ष दिखाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डा0 नरेन्द्र सिंह सह-निदेशक प्रसार उपस्थित रहे। इस अवसर पर डा0 आनन्द कुमार सिंह, प्राध्यापक फल विज्ञान एवं के0वी0के0 के वैज्ञानिक डा0 मंजुल पाण्डेय, डा0 मानवेन्द्र सिंह व डा0 प्रज्ञा ओझा ने भी कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये केन्द्र के अध्यक्ष डा0 श्याम सिंह ने सभी अतिथियों एवं कृषको का स्वागत किया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 नरेन्द्र सिंह सह-निदेशक प्रसार ने सभी कृषकों सम्बोधित करते हुये कहा कि भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार के द्वारा कृषक हेतु व 2022 तक कृषको की आय दुगनी करने के उद्देश्य से विभिन्न योजनायें संचालित की जा रही हैं। इसके पश्चात डा0 आनन्द कुमार सिंह द्वारा बुन्देलखण्ड में अत्याधिक फल उत्पादन एवं लार्भाजन के विषय में विस्तृत चर्चा की गयी साथ ही उन्होने यह भी बताया कि प्राकृतिक एवं जैविक खेती् के माध्यम से उत्पादित फल, सब्जियों एवं फसलों द्वारा किसान उचित लाभ प्राप्त कर सकता है एवं प्रगति की राह पर अग्रसर हो सकता है। कार्यक्रम के अन्त में डा0 मानवेन्द्र सिंह ने माननीय अतिथियों एवं कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में कुल 70 कृषक एवं 12 वैज्ञानिकगण प्रतिभाग किया। |
0000-00-00 |
Click image to View
|