1 |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त के हस्तान्तरण का सजीव प्रसारण |
दिनांक 31.05.2022 को कृषि विज्ञान केन्द्र, बांदा एवं कृषि विभाग बांदा के संयुक्त तत्वाधान में गरीब कल्याण सम्मेलन के अन्तर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त के हस्तान्तरण का सजीव प्रसारण जनपद के कृषकों को दिखाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री बलराम सिंह कछवाह, सदस्य प्रबन्ध परिषद, अटारी कानपुर उपस्थित रहे। इस अवसर पर डा0 प्रमोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी एवं के0वी0के0 के वैज्ञानिक डा0 मंजुल पाण्डेय, डा0 मानवेन्द्र सिंह व डा0 दीक्षा पटेल भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये केन्द्र के प्रभारी डा0 मंजुल पाण्डेय ने सभी अतिथियों एवं कृषको का स्वागत किया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बलराम सिंह कछवाह ने सभी कृषकों सम्बोधित करते हुये कहा कि भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार के द्वारा कृषक हेतु व 2022 तक कृषको की आय दुगनी करने के उद्देष्य से विभिन्न योजनायें संचालित की जा रही हैं। जिससे कृषको को अधिक लाभ हो रहा है। उन्होने यषस्वी प्रधानमंत्री की जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे उज्जवला योजना, जनधन योजना, किसान सम्मान निधि, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पी0एम0 सिंचाई योजना, आयुष्मान भारत, आदि का जिक्र किया है। उन्होने बुन्देलखण्ड क्षेत्र हेतु भारत सरकार की हर घर जल योजना को कल्याणकारी बताया जिससे ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या का समाधान होेगा। कार्यक्रम के अन्त में डा0 प्रमोद कुमार ने माननीय अतिथियों एवं कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में आठ महिला कृषको समेत 114 कृषकों ने प्रतिभाग किया। |
2017-05-31 |
Click image to View
|