1 |
पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन |
कृषि विज्ञान केन्द्र, बाँदा एवं पशु पालन विभाग, बाँदा के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 28.08.2024 को केन्द्र की निकरा परियोजना अर्न्तगत अंगीकृत ग्राम-चौधरी डेरा (खप्टिहा कलॅा) विकास खण्ड - तिंदवारी में पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप् में श्रीमती मैना देवी उपस्थित रहीं तथा पशु पालन विभाग से डा0 आशीष गुप्ता, पशु चिकित्सक एवं श्री शशिकान्त सिंह, पैरावेट भी उपस्थित रहे। केन्द्र की निकरा परियोजना के नोडल अधिकारी डा0 चंचल सिंह ने सभी ग्रामवासियों का पशु स्वास्थ शिविर में स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने पशुओं में होने वाली विभिन्न बीमारियों के बारे में बताया साथ ही उन्होने इन बीमारियों से पशुओं के बचाव व उपचार पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। पशुपालकों को सम्बोधित करते हुये डा0 आशीष गुप्ता ने पशुपालन को लाभकारी बनाने हेतु, रोगों से बचाव के लिये टीकाकरण व कृमिनाशक दवाइयों के महत्व को समझाते हुये पशुपालकों से अपील करते हुये अनुरोध किया कि वे अपने पशुओं को कृमिनाशक दवाई वर्ष में दो बार अवश्य खिलायें साथ ही पशुओं में बाझपन की समस्याओं के कारण व निवारण पर भी प्रकाश डाला। शिविर में आये 45 कृषकों के 320 पशुओं का विभिन्न रोगों जैसे बांझपन, खुरपका, मुंहपका, गलाघोंटू, थनैला आदि के लिये परीक्षण किया गया तथा रोग ग्रसित पशुओं का सफलतापूर्वक उपचार किया गया। साथ ही पशु पालन विभाग द्वारा 1500 पशुओं का टीकाकरण किया गया। शिविर में पशुपालकों में पशु पोषण के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से केन्द्र द्वारा पशुपालकों को कृमिनाशक दवाईयों, मिनरल मिक्चर व तरल पशु आहार का वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम खप्टिहा कलॅा (चौधरी डेरा) के 55 पशुपालकों ने प्रतिभाग किया। |
2024-08-28 |
Click image to View
|