1 |
फार्मर प्रोडयूसर कम्पनी लिमिटेड हेतु ‘‘खरीफ फसलों की उन्नतशील तकनीकी’’ विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण का कार्यक्रम |
आज दिनांक 08.08.2024 को कृषि विज्ञान केन्द्र, बांदा द्वारा क्लोवर आर्गेनिक प्राईवेट कम्पनी लिमिटेड देहरादून के सौजन्य से बांदा जनपद के दो कृषक उत्पादन संगठन क्रमशः मढीदाई आर्गेनिक फार्मर प्रोडयूसर कम्पनी लिमिटेड बबेरू एवं कमासिन कृषक फार्मर प्रोडयूरस कम्पनी लिमिटेड कमासिन के 20 निदेशकों/सीईओ हेतु ‘‘खरीफ फसलों की उन्नतशील तकनीकी’’ विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण का कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये केन्द्र के अध्यक्ष डा0 श्याम सिंह ने सभी प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत किया साथ ही कृषक उत्पादक संगठन को लाभकारी बनाने हेतु सुझाव दिये, तदोपरांत तकनीकी सत्र में खरीफ फसलों में सस्य क्रियायें विषय पर डा0 श्याम सिंह ने खरीफ फसलों में एकीकृत कीट एवं रोग प्रबन्धन विषय पर डा0 चंचल सिह, वि0व0वि0 (पौध सुरक्षा), कटाई उपरान्त फसल प्रबन्धन विषय पर डा0 प्रज्ञा ओझा, वि0व0वि0 (गृह विज्ञान) तथा एफ0पी0ओ0 हेतु बाजार आधारित रणनीतियां विषय पर डा0 दीक्षा पटेल, वि0व0वि0 (कृषि प्रसार) ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। तदोपरांत प्रशिक्षणार्थियों को केन्द्र की प्रयोगशालायें, क्राप कैफेटेरिया तथा एकीकृत फसल प्रणाली में भ्रमण भी कराया गया। |
2024-08-08 |
Click image to View
|