1 |
दो दिवसीय कृषक मेला एवं संगोष्ठी |
एकीकृत बागवानी मिशन योजनान्तर्गत जिला उद्यान अधिकारी बांदा द्वारा आयोजित दो दिवसीय कृषक मेला एवं संगोष्ठी में केन्द्र के 03 विशेषज्ञों द्वारा भाग लिया गया। मुख्य विकास अधिकारी, बांदा की अध्यक्षता में सम्पन्न इस मेलेे में पद्मश्री से सम्मानित जलपुरूष श्री उमाशंकर पाण्डेय, बडोखर ब्लॅाक प्रमुख श्री स्वर्ण सिंह ‘सोनू’ के अलावा अन्य विभागों के अधिकारियों एवं 250 से अधिक कृषकों ने प्रतिभाग किया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 श्याम सिंह द्वारा ‘‘प्राकृतिक खेती से ही टिकाऊ खेती सम्भव है,’’ विषय पर प्रकाश डाला तथा बताया कि प्राकृतिक रूप से निर्मित खादों एवं जीवनाशियों के प्रयोग से भूमि की उर्वरा शक्ति बढती है और लाभकारी जीवाणुओं की संख्या में वृद्धि होती है। डा0 चंचल सिंह ने बागवानी को बांदा की आवश्यकता बताया और कहा कि कृषकों को बागवानी को बढाना देना चाहिये इससे जहां प्रकृति संसाधनों का संरक्षण होता है, वहीं वर्ष भर आय भी प्राप्त होती है। उन्होने बागवानी के वैज्ञानिक तरीकों पर भी प्रकाश डाला। डा0 मानवेन्द्र सिंह ने पशुओं को ठंड से बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की एवं टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला। |
2024-01-23 |
Click image to View
|