1 |
‘‘मन की बात’’ 100 वां संस्करण का सीधा प्रसारण कृषकों को दिखाया गया |
दिनांक 30.04.2023 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात 100 वां संस्करण का सीधा प्रसारण जनपद के कृषकों को दिखाया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 60 कृषक/महिला कृषकों ने प्रतिभाग किया। गौरतलब हो कि मन की बात कार्यक्रम भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा आयोजित किया जाता है। जिसमें वो देश के लोगों को दिन प्रतिदिन, शासन के मुद्दों, अपने अनुभव आदि से लोगों को संबोधित करते हैं यह कार्यक्रम आकाशवाणी, डीडी न्यूज एवं डीडी नेषनल के माध्यम से प्रसारित किया जाता है। मन की बात का पहला संस्करण 3 अक्टूबर, 2014 को प्रसारित किया गया था। आज मन की बात का 100 वां सस्ंकरण प्रसारित किया जा रहा है। जिसमें देश के मा0 प्रधानमंत्री ने कहा कि मन की बात मेरे लिये एक अध्यात्मिक यात्रा रही है। जिससे मुझे स्थानीय लोगों से जुडने का मौका मिलता है। उन्होनें स्वच्छता मिशन, पर्यावरण सुरक्षा, नारी सशक्तिकरण, जल संरक्षण, शिक्षा एवं संस्कृति संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। कार्यक्रम में पानीपत के श्री सुनील जगरान, जम्मू के श्री मंजूर अहमद, मणिपुर की विजय शान्ति जी, हरियाणा के श्री प्रदीप संगवान आदि ने पूर्व में मन की बात कार्यक्रम से जुडने के बाद अपने अपने अनुभवों को माननीय प्रधानमंत्री जी एवं देष के लोगों के साथ साझा किये। कार्यक्रम के उपरान्त केन्द्र की वि0व0वि0 डा0 प्रज्ञा ओझा ने उपस्थिति कृषकों से मा0 प्रधानमंत्री जी की बातों को अमल में लाने के लिये आग्रह किया साथ ही कार्यक्रम में प्रतिभाग करने एवं सफल बनाने हेतु धन्यवाद् ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में केन्द्र के डा0 मंजुल पाण्डेय, डा0 मानवेन्द्र सिंह, डा0 दीक्षा पटेल, ई0 अजीत कुमार निगम, श्री कमल नारायण बाजपेयी एवं श्री धर्मेन्द्र सिंह का विषेष योगदान रहा। |
2023-04-30 |
Click image to View
|