Welcome to Krishi Vigyan Kendra, Banda

कृषि विज्ञान केंद्र, बांदा की स्थापना वर्ष 2007 में आईसीएआर, नई दिल्ली द्वारा चन्द्र शेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के प्रशासनिक नियंत्रण के अन्तर्गत की गई थी, बाद में इसे अप्रैल, 2017 में बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा में स्थानांतरित कर दिया गया। अपनी स्थापना के बाद से, इसने ग्रामीण लोगों- किसान युवा, खेतिहर महिलाएं और अन्य लाभार्थियों  को सेवा दी है। इस अवधि के दौरान इसने फसल उत्पादन, बागवानी, पौध संरक्षण, पशु विज्ञान, गृह विज्ञान और कृषि प्रसार के प्रमुख विषयों में कई अल्पकालिक और दीर्घकालिक ऑन और ऑफ-कैंपस प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए हैं। केवीके ने तकनीकी मूल्यांकन, प्रदर्शन और सिद्ध कृषि प्रौद्योगिकियों को कृषक समुदाय को हस्तांतरित करने में सराहनीय कार्य किया है। इन प्रौद्योगिकियों की सामाजिक प्रासंगिकता है और बुंदेलखंड क्षेत्र के ग्रामीण लोगों के आर्थिक उत्थान में मदद की है। केवीके बांदा जिले में कृषक समुदाय के प्रकाशस्तंभ के रूप में लगातार उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।