1 |
एग्रो इकोलॉजिकल पर आधारित खेती एवं पशुपालन विषय पर प्रशिक्षण |
दिनांक 29/12/2022 को आजीविका सखियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण एग्रो इकोलॉजिकल पर आधारित खेती एवं पशुपालन विषय पर जिला प्रशिक्षण संस्थान बड़ोखर खुर्द बांदा में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में डॉक्टर श्याम सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र बांदा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष द्वारा एग्रो इकोलॉजिकल विषय में कृषि में परिवर्तन एवं पशुपालन में परिवर्तन एवं उनके सुधार एवं कृषि आजीविका विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। डॉ॰ श्याम सिंह ने अपने सम्बोधन में कृषि में टिकाऊपन लाने के लिए पशुपालन के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होने बताया कि पशुओ को बीमारी से बचाने के लिए टीका कारण कराएं एवं संतुलित व पौष्टिक आहार घर पर तैयार करके पशुओं को खिलायें। मृदा स्वस्थ्य के लिए विविधिकरण व फसल चक्र अपनाने कि सलाह दी। पशुओं के गोबर मूत्र व बिछावन से गुणवततापूर्ण खाद बनाने के लिए इनको नाड़ेप, केचुआ कि खाद बनाकर खेतों में प्रयोग करने कि सलाह दी। फसल अवशेष प्रबन्धन पर विस्तार से चर्चा की गयी। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को बड़ोखर ब्लॉक स्थित उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के बीज गोदाम में भ्रमण कराया गया जिसमें बीजों की गुणवत्ता एवं किसान पंजीयन किसान सम्मान योजना एवं अनुदानित यंत्र आदि पर श्री मनोज सिंह ए ए आई/ गोदाम प्रभारी सर द्वारा विधिवत जानकारी दी गई अंत में खंड विकास अधिकारी महोदय जी बड़ोखर खुर्द सर द्वारा किचन गार्डन के लाभ एवं जैविक सब्जियों के बारे में मार्गदर्शन प्राप्त हुआ जिसमें कृषि विभाग से ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक श्री पहलाद सिंह उपस्थित रहे एवं बबेरू एवं बिसंडा की 35 आजीविका सखी ने प्रतिभाग किया. |
2022-12-29 |
Click image to View
|