1 |
एग्री र्स्टाटअप कानक्लेव एवं किसान सम्मेलन का नई दिल्ली में उद्घाटन में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण |
दो दिवसीय एग्री र्स्टाटअप कानक्लेव एवं किसान सम्मेलन का आयोजन आईएआरआई, पूसा, नई दिल्ली में किया जा रहा है जिसका सजीव प्रसारण आज दिनांक 17.10.2022 को कृषि विज्ञान केन्द्र, बांदा एवं कृषि विभाग बांदा के संयुक्त तत्वाधान में जनपद के किसानों व विश्वविद्यालय के छात्रों को दिखाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि तथा अधिकारीगणों द्वारा द्वीप प्रज्वलन के बाद डा0 मन्जुल पाण्डेय, प्रभारी अधिकारी के.वी.के. बाँदा द्वारा स्वागत एवं कार्यक्रम की रूपरेखा बताने के साथ हुई। इस अवसर में मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त का 16000 करोड़ सीधा किसानों के खातों में ट्रांसफर किया, 600 पीएम किसान समृद्धि केन्द्र का उद्घाटन व अन्तर्राष्ट्रीय ऊरर्वक ई-पत्रिका व भारत ऊरर्वक का उद्घाटन भी किया गया। मा0 प्रधानमंत्री जी ने वर्चुअल माध्यम से कहा कि किसानों का जीवन आसान बनाने के लिए सरकार द्वारा कई बड़े कदम उठाये जा रहे हैं। किसानों की हर आवश्यकता को पूरी करने के उद्देश्य से पीएम किसान समृद्धि केन्द्र खोले जा रहे हैं। इन केन्द्रों में मृदा जाँच से लेकर कृषि रसायन, खाद, बीज व कृषि सम्बन्धित सलाह किसनों को मिलेगी। वन नेशन वन खाद के अन्तर्गत भारत ऊरर्वक ब्रांड की खाद किसनों को समान गुणवत्ता व सस्ते दर में पूरे देश में मिल सकेगी। साथ ही प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर बल दिया। मा0 राज्यमंत्री (रसायन एवं उर्वरक) डॉ मनसुख मांडविया, ने कहा कि राष्ट्र को विकसित बनाने में कृषकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होने यह भी बताया कि एक ओर जहाँ भारत का कृषि उत्पादन रिकार्ड स्तर पर पहुँचा है वहीं दूसरी ओर किसानों को उचित मूल्य भी मिला है। मा0 कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में देश भर के 732 के.वी.के. से किसान, विश्वविद्यालय से छात्र एवं शोध संस्थानों से वैज्ञानिक वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुये हैं। उन्होने यह भी कहा कि हमारे देश के किसान बहुत स्किल्ड हैं तथा दिन-प्रतिदिन नवाचार अपने स्तर पर कर रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री बलराम सिंह कछवाह, सदस्य प्रबन्ध परिषद, अटारी कानपुर उपस्थित रहे तथा उन्हांेने प्रधानमंत्री जी द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की व छात्रों को कृषि के क्षेत्र में नवाचार के लिए प्रेरित किया। डा0 एन.के. बाजपेयी, निदेशक प्रसार ने एग्री र्स्टाटअप सम्मेलन के महत्व को बताया तथा कृषि के क्षेत्र में कार्य कर रहे किसनों, छात्रों व शोधकर्ताओं को इस अवसर का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया साथ ही यह भी कहा कि हम सभी को कृषकों की आय दोगुनी करने के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए। डा0 एस. के. सिंह, कुलसचिव ने कृषि में अध्यनरत छात्रों से आवाह्न किया कि सैद्धाान्तिक ज्ञान के साथ-साथ व्यहारिक ज्ञान का प्रयोग करते हुए स्टार्टअप चलाने के विषय में अवश्य सोंचे। आज का समय जॉब खोजने का नहीं जॉब देने का है। तभी अपनी तथा देश की प्रगति सम्भव है। इस कार्यक्रम में अधिष्ठाता, कृषि, उद्यान, वानिकी व सह अधिष्ठाता, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में डा0 आनन्द सिंह, सह निदेशक प्रसार ने माननीय अतिथियों एवं कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन डा0 सौरभ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 270 कृषकों व महिला कृषको सहित छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के सफल बनाने में केन्द्र के ई0 अजीत कुमार निगम, श्री गिरजेश सिंह यादव, श्री कमल नारायण, श्री धर्मेन्द्र सिंह, चन्द्रशेखर, श्री दिनेश व श्री प्रेम जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। |
2022-10-17 |
Click image to View
|