1 |
माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पी0एम0 किसान निधि की चौदहवीं किस्त का हस्तानान्तरण का सीधा प्रसारण |
राजस्थान के सीकर में पी0एम0 किसान सम्मेलन का अयोजन किया गया। जिसमें देश के माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कृषकों को सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र, बांदा के प्रशिक्षण कक्ष में जनपद के 40 महिला कृषकों सहित कुल 105 कृषकों को दिखाया गया है। केन्द्र की वि0व0वि0 डा0 प्रज्ञा ओझा ने कार्यक्रम का समन्यवन किया। इस अवसर पर माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 125 लाख पी0एम0 किसान समृद्धि केन्द्र राष्ट्र को समर्पण, सल्फर कोटेट यूरिया का शुभारम्भ, पी0एम0 किसान की चौदहवीं किस्त का हस्तानान्तरण, एफ0पी0ओ0 का ओ0एन0डी0सी0 पर पंजीकरण के साथ-साथ सीकर राजस्थान में आयोजित कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा 05 मेेडिकल कालेज का शिलान्यास, 06 एकलव्य आवासीय विद्यालय और जोधपुर में एक केन्द्रीय विद्यालय का उदघाटन भी किया। कार्यक्रम के दौरान मा0 प्रधानमंत्री जी ने देेश भर के किसानों को सम्बोधित करते हुये कहाकि सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक मदद के रूप में पी0एम0 किसान योजना के तहत प्रतिवर्ष रू0 6000/- प्रदान किये जा रहे हैं। सल्फर कोटेट यूरिया से किसानों को कम यूरिया की आवश्यकता होगी एवं फसलों को लाभ मिलेगा। किसान समृद्धि केन्द्र के माध्यम से किसानों को एक ही स्थान पर कृषि के खाद, बीज, दवायें एवं यंत्र सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगें। ओ0एन0डी0सी0 के माध्यम से देश भर के एफ0पी0ओ0 से जुडे किसान अपने माल को आसानी से उचित कीमत पर कहीं भी बेंच सकते हैं। मेडिकल कालेज खुलने से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी किसानों को सम्बोधित किया व कहा कि सरकार किसानों के हित के लिये कई योजनायें चला रही हैं। जिसमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लाभकारी सिद्ध हो रही है। इस योजना के तहत 1.4 लाख करोड रूपये की भरपाई किसानों को की गयी। उन्होनें कहा कि पी0एम0 किसान निधि योजना दुनिया की सबसे बडी डी0बी0टी0 योजना है। कार्यक्रम के अन्त में केन्द्र के अध्यक्ष डा0 श्याम सिंह द्वारा कृषकों को सरकार की विभिन्न येाजनाओं की जानकारी दी और आहवान किया कि इसका सभी लोग लाभ उठायें। इस अवसर पर केन्द्र के वि0व0वि0 डा0 प्रज्ञा ओझा ने महिला कृषकों को खाद्य प्रसंस्करण की जानकारी दी एवं डा0 मानवेन्द्र सिंह ने पशुओं में कृमिनाशी का प्रयोग विधि समझायी व दवा भी उपलब्ध करवायी तथा डा0 चंचल सिंह ने प्राकृतिक खेती के विषय पर कृषकों को विस्तार पूर्वक बताया। |
2023-07-27 |
Click image to View
|