1 |
“कृषि उद्यमिता विकास हेतु सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूकता” विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम |
बाँदा कृषि एव प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा के अर्न्तगत संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र, बाँदा द्वारा ग्राम हलुवा डेरा, कनवारा में “कृषि उद्यमिता विकास हेतु सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूकता” विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम के 19 कृषकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में केन्द्र की विशेषज्ञ डा0 दीक्षा पटेल ने सभी कृषकों का स्वागत किया साथ ही उक्त विषय पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कृषि एवं कृषक विकास हेतु कृषि में रोजगार सृजन होना अति आवश्यक है जिससे कृषि सम्बन्धी विभिन्न उद्यम विकसित किये जा सकें। उन्होंने कहा कि भारत अब विश्व में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन गया है तो बढ़ती जनसंख्या के लिए कृृषि उत्पादों के उत्पादन हेतु कृषकों को कृषि करने का तरीका बदलना होगा, अब कृषि का पूरा लेखा-जोखा, बचत लाभ, व्यय, लाभःलागत अनुपात आदि का ब्यौरा रखना चाहिए। उन्होंने सफल उद्यमी बनने के गुण भी बताये जैसे कृषि क्षेत्र में कुछ अलग करने की सोंच, मन में विश्वास, सतर्क, जोखिम लेने की क्षमता, नेतृत्व, बाजार की सही जानकारी, सम्बन्धित क्षेत्र में सम्पूर्ण एवं सटीक जानकारी, भविष्य की योजना आदि। उन्होंने कृषि क्षेत्र में बीज उत्पादन, मसाला उत्पादन, मछली, मुर्गी पालन, सब्जी उत्पादन, नर्सरी, वर्मीकम्पोस्ट, मशरूम उम्पादन, मोटे अनाज (श्रीअन्न) उत्पादन, औषधीय एवं सुगन्धित पौधों की खेती आदि बुन्देलखण्ड हेतु कृषि उद्यमिता के आयाम के रूप में बताये। उन्होंने सरकार द्वारा कृषि उद्यामिता विकास हेतु चलायी जा रही योजनाएं जैसे एग्री क्लीनिक एवं एग्री बिजेनेस योजना, डेयरी उद्यमिता विकास योजना, नवाचार एवं कृषि उद्यमिता विकास योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्त में डा0 प्रज्ञा ओझा ने सभी कृषकों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में केन्द्र के स्टेनोग्राफर श्री कमल नारायण जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। |
2023-04-27 |
Click image to View
|