1 |
आजादी का अमृत महोत्सव-कृषक सम्मान समारोह का आयोजन |
76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर के0वी0के0, बांदा एवं कृषि विभाग, बांदा के संयुक्त तत्वाधान में कृषक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के 75 प्रगतिशील कृषकों/महिला कृषकों को उनके द्वारा कृषि में उत्कृष्ट कार्यों हेतु उन्हें प्रशस्ति पत्र, तिरंगा एवं फलदार वृक्ष की पौध देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बी0यू0ए0टी0, बांदा के माननीय कुलपति महोदय डा0 (प्रो0) एन0पी0 सिंह रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक प्रसार डा0 एन0के0 बाजपेयी, ने सभी कृषकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी एवं कृषकों को मृदा एवं जल संरक्षण करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ समस्त अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया तदोपरान्त केन्द्र के अध्यक्ष डा0 श्याम सिंह ने आजादी का अमृत महोत्सव के महत्व के बारे में सभी को अवगत कराया साथ ही बांदा जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया एवं सभी को स्वच्छता की शपथ दिलायी। डा0 नरेन्द्र सिंह ने भारतीय कृषि एवं कृषकों की पिछले 75 वर्षों की यात्रा पर पर प्रकाश डाला। सह निदेशक प्रसार डा0 आनन्द सिंह ने कहा कि किसान की तरक्की से ही देश की तरक्की होगी तथा कृषि उद्यमिता जैसे जैविक कृषि, वर्मी कम्पोस्ट, गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन, मशरूम आदि व्यवसाय स्थापित करने हेतु कृषकों को प्रेरित किया। उपस्थित कृषकों को सम्बोधित करते हुयेें कुलपति महोदय ने कहा कि बुन्देलखण्ड वीरों की भूमि है तथा यहाँ के लोगों ने स्वतन्त्रता संग्राम के यज्ञ में तन मन धन की आहूति दी। स्वतन्त्रता के पश्चात यह क्षेत्र विकास की दौड़ में पीछे रह गया परन्तु आज इस अभिशाप को अवसर में बदलने का समय आ गया है। कृषि आधारित उद्यमिता तथा नवोन्मेषी तकनीकों द्वारा युवाओं को रोजगार तथा क्षेत्र के कृषकों का विकास सम्भव है। आज आजादी का अमृत महोत्सव कृषि विश्वविद्यालय, बाँदा द्वारा क्षेत्र एवं पारिस्थितिकी विशेष फसलों, प्रजातियों, तकनीकों आदि का विकास एवं मूल्यांकन किया जा रहा है तथा शोध आधारित कृषि तकनीकों का प्रसार कृषि विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से किया जा रहा है। हमारे देश का किसान एक सच्चे वीर के रूप में दिन-रात श्रम करता है व देशवासियों को भोजन उपलब्ध कराता है, इसलिये हमें अपने किसानों को भी विशिष्ट सम्मान देना चाहिये व उनको आगे बढाने के लिये प्रेरित करना चाहिये। उप कृषि निदेशक जनपद बांदा श्री विजय कुमार तथा जिला कृषि अधिकारी बाँदा डा0 प्रमोद कुमार उपस्थित रहे। |
2022-08-15 |
.JPG) Click image to View
|