1 |
‘‘विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025’’-वृक्षारोपण |
खरीफ मौसम में उगायी जाने वाली प्रमुख फसलों से सम्बन्धित आधुनिक कृषि तकनीकों एवं जलवायु अनुकूल कृषि पद्धतियों की जानकारी कृषकों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक 29 मई, 2025 से निरन्तर ‘‘विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025’’ चलाया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में आज दिनांक 05.06.2025 को अतर्रा ग्रामीण, तुर्रा व महुटा ग्रामों में ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 श्याम सिंह ने कृषकों को खरीफ की प्रमुख फसल धान की नर्सरी एवं प्रबन्धन एवं रोपाई की वैज्ञानिक विधि पर विस्तार से प्रकाश डाला। डा0 सिंह ने कृषकों को पानी की बचत के लिये धान की सीधी बुआई अपनाने पर बल दिया और बताया कि धान की फसल में लगातार पानी भरें रखना आवश्यक नहीं हैं, केवल जड क्षेत्र में नमी बनी रहें। विश्वविद्यालय के वैैज्ञानिक डा0 दिनेश गुप्ता ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण की महत्ता को बताते हुये बच्चों के नाम से विवाह के समय वृक्षारोपण करने का वादा लिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अतर्रा ग्रामीण व ग्राम तुर्रा के बारात गृह के प्रांगण में कटहल एवं आंवला के वृक्षों का रोपण ग्राम प्रधान एवं डा0 श्याम सिंह व प्रगतिशील कृषक श्री विज्ञान शुक्ला के कर कमलों से किया गया।
कार्यक्रम में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अतर्रा, डा0 निर्मल कुमार गुप्ता ने पशुपालन विभाग की योजनाओं की जानकारी एवं टीकाकरण और पशु प्रबन्धन पर प्रकाश डाला। कृषि विभाग प्रा0 सहायक श्री आकाश दीक्षित ने कृषि विभाग की योजनाओं को विस्तार से बताया। कृषि में ड्रोन की उपयोगिता व नैनो डी0ए0पी0 के प्रयोग पर इफको प्रतिनिधि श्री रमेश यादव ने विस्तार से चर्चा की। बैंक प्रतिनिधि व उद्यान विभाग के प्रतिनिधि द्वारा विभाग की योजनाओं पर प्रकाश डाला। |
2025-06-05 |
 Click image to View
|