1 |
पी0एम0 किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी किये जाने के उपलक्ष्य में ‘‘किसान सम्मान समारोह’’ का आयोजन |
बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बांदा के अन्तर्गत संचालित के0वी0के0, बांदा एवं कृषि विभाग बांदा के समन्वय द्वारा दिनांक 24.02.2025 को पी0एम0 किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी किये जाने के उपलक्ष्य में ‘‘किसान सम्मान समारोह’’ का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय, बांदा के उद्यान महाविद्यालय के सभागार में अपरान्ह 01ः00 बजे आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुनील सिंह पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत बांदा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री चन्द्रशेखर यादव, सदस्य जिला पंचायत, बांदा, श्री विजय कुमार उपकृषि निदेशक, बांदा, डा0 श्याम सिंह, अध्यक्ष के0वी0के0 बांदा, श्री मनोज कुमार, जिला कृषि आधिकारी एवं श्री हसीब खान, भूमि संरक्षण अधिकारी समेत 317 कृषकों/महिला कृषकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया गया। तदोपरान्त माननीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा केन्द्र व विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुनील सिंह पटेल ने अपने उदबोधन में कहा कि भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कृषक हित में अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे किसानों का जीवन स्तर बदला है साथ ही महिलाओं का आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण हुआ है। सरकार की पहल से भारत श्रीअन्न उत्पादन, प्रसंस्करण व निर्यात के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने उ0 प्र0 के कृषि विभाग की 150वीं वर्षगांठ पर सभी को बधाई दी। कार्यक्रम में उपकृषि निदेशक, श्री विजय कुमार ने कृषि विभाग द्वारा कृषक हित में भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी कृषकों को प्रदान की। उन्होंनें बताया कि पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना दुनिया की सबसे बड़ी डी0बी0टी0 योजनाओं में से एक है। इस योजना ने किसानों की गरिमा को बहाल किया है और उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाया है। डा0 श्याम सिंह ने सभी उपस्थित कृषकों से आह्वान किया कि वे सभी खेती में वैज्ञानिकता लायें और के0वी0के0 एवं कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ उठायें। इस अवसर पर भागलपुर, बिहार से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के उदबोधन का सीधा प्रसारण कृषकों को दिखाया गया। |
2025-02-24 |
.JPG) Click image to View
|