1 |
श्रीअन्न महोत्सव - 2024 का आयोजन |
दिनांक 20-21.07.2024 को बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा द्वारा श्रीअन्न महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र, बांदा द्वारा सक्रिय रूप से आयोजन में भाग लिया गया। दिनांक 20.07.2024 को महोत्सव में श्री अन्न व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्र के प्रोत्साहन/प्रयास से 06 महिला कृषकों ने प्रतिभाग किया तथा दिनांक 21.07.2024 को महोत्सव में श्रीअन्न प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें केन्द्र द्वारा स्टाॅल लगाया गया तथा प्रदर्शनी का भ्रमण उ0प्र0 सरकार के कृषि एवं कृषि षिक्षा व अनुसंधान मंत्री मा0 श्री सूर्यप्रताप शाही जी, बांदा चित्रकूट के पूर्व सांसद श्री आर0के0 पटेल एवं पूर्व संासद श्री रमेश चन्द्र द्विवेदी के अलावा मिलेट्स मैन आफ इण्डिया पदमश्री डा0 खादर वली एवं बांदा कृषि विष्वविद्यालय के प्रबन्ध समिति के सदस्य मा0 श्री श्यामबिहारी गुप्ता जी द्वारा अवलोकन किया गया। इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्र से प्रोत्साहित 100 से अधिक श्री अन्न उत्पादन करने वाले जनपद बांदा के 05 प्रगतिशील कृषकों सहित पूरे बुन्देलखण्ड से कुल 20 कृषकों को सम्मानित भी किया गया। |
2024-07-21 |
.JPG) Click image to View
|