1 |
गेहूँ की नवीनतम प्रजाति के-1317 का कृषकों के प्रक्षेत्र पर चल रहे ऑन फार्म ट्रायल के आंकलन हेतु भ्रमण |
कृषि विज्ञान केन्द्र बाँदा द्वारा जनपद में गेहूँ की नवीनतम प्रजाति के-1317 के प्रदर्शन को परखने के उद्देश्य से चार ग्रामों के चार कृषकों के प्रक्षेत्र पर ऑन फार्म ट्रायल रबी 2022-23 में आयोजित कराये गये थे। दिनांक 12.04.2023 को ग्राम अजीतपुर में श्री प्रमोद कुमार के प्रक्षेत्र पर आयोजित ऑन फार्म ट्रायल का केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 श्याम सिंह द्वारा भ्रमण किया गया तथा ट्रायल क्षेत्र की उपज का आकलन क्रॉप कटिंग के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर गाँव के कृषकों से प्रजाति के प्रदर्शन पर फीडबैक लिया गया तथा कृषकों ने बताया कि इस प्रजाति से अच्छी बढ़वार एवं बड़ी व मोटी बालियाँ आयी हैं तथा फसल में कल्ले भी अधिक फूटे थे। डा0 श्याम सिंह ने श्री प्रमोद कुमार से अनुरोध किया कि वह इस प्रजाति के उत्पादित बीज को गाँव के अन्य कृषकों में भी वितरित करें और बीज के सुरक्षित भण्डारण हेतु सलाह दी कि साफ थ्रैशर में मड़ाई कर इसको अच्छी प्रकार सुखकर 11-12 प्रतिशत नमी होने पर ठंडा करने के उपरान्त हवा रहित कमरा या बखारी में भण्डारित करें तथा कीटों से सुरक्षा के लिए नीम की सूखी पत्ती, लहसुन की पत्ती आदि का प्रयोग करें। यदि सल्फास की पुड़िया रखनी हो तो हो तो पाँच कुन्टल के लिए एक पुड़िया की दर से प्रयोग करें और भण्डार को वर्षा में खोलने से बचे। इस अवसर पर केन्द्र के कम्प्यूटर प्रोग्रामर इं0 अजीत कुमार निगम ने श्री प्रमोद कुमार का साक्षात्कार लिया जिसमें उनसे गेहूँ की नवीनतम प्रजाति के-1317 की पैदावार के विषय में तथा उनके द्वारा पैदा की जा रही गेहूँ की अन्य प्रजाति से यह किस प्रकार बेहतर है, फीडबैक लिया। |
2023-04-12 |
.JPG) Click image to View
|